ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट स्टार एंड्रयू साइमंड्स की कार दुर्घटना में मौत

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स अब इस दुनिया में नहीं रहे। एंड्रयू साइमंड्स का शनिवार रात सड़क हादसे में निधन हो गया। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के मुताबिक साइमंड्स कार में अकेले थे, जब शनिवार देर रात टाउन्सविले में उनकी कार सड़क से उतरी। उन्हें बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे। साइमंड्स के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। उनके प्रशंसक भी इस खबर से दुखी हैं।

क्वींसलैंड पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात को करीब 10.30 बजे हर्वे रेंज में एलिस नदी पर बने पुल पर यह हादसा हुआ। प्राथमिक जाँच में यह बात सामने आई है कि उनकी कार बहुत तेज रफ्तार से चल रही थी और इस कारण वह सड़क पर ही पलट गई। पेट्रोल इंस्पेक्टर गेविन ओट्स ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
ओट्स ने कहा, “इस स्तर पर अभी भी जांच की जा रही है। फोरेंसिक क्रैश यूनिट के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और जांच कर रहे हैं और वे कोरोनर के लिए एक रिपोर्ट तैयार करेंगे।” दुर्घटना को वास्तव में आस-पास के लोगों ने सुना था, वे पहले लोग थे और आपातकालीन सेवाओं को सतर्क कर दिया था।

पुलिस ने बताया कि एंड्रयू की कार हादसा एलिस रिवर ब्रिज के पास हुआ। घटनास्थल से एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एंड्रयू साइमंड्स को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन असफल रहे। डॉक्टरों के अनुसार, हादसे में पूर्व दिग्गज एंड्रयू को काफी गंभीर चोटें आई थीं। वह कार में अकेले थे।