Sports News : दर्शक के बिना होगा आईपीएल मैच !

नई दिल्ली। दर्शकों के लिए यह खबर अच्छी नहीं है, जो मैदान में देखना चाहते हैं। केवल टीवी पर क्रिकेट मैच देखना होगा। हम बात कर रहे हैं आईपीएल क्रिकेट मैच को लेकर। खबर आ रही है कि इस साल भारत में आईपीएल का आयोजन तो होगा, लेकिन कोरोना के कारण दर्शकों को अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसा ही प्रयोग प्रो कबड्डी में किया जा चुका है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष सूत्र प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अगर कोरोना वायरस के मामले कम होते हैं तो बीसीसीआई भारत में ही आईपीएल के अगले सत्र की मेजबानी करेगा। आईपीएल के आगामी सत्र का आयोजन भारत में ही होगा। इस दौरान दर्शकों के बिना मुकाबले खेले जाएंगे। सूत्र ने बताया कि आईपीएल 2022 के संभावित स्थानों में वानखेड़े स्टेडियम, क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई), डीवाई पाटिल स्टेडियम है। लेकिन जरूरत पड़ी तो पुणे में भी इसका आयोजन हो सकता है।

अधिकांश मालिक चाहते हैं कि अगर सब कुछ ठीक रहे और कोविड-19 की तीसरी लहर का असर कम हो जाये तो आईपीएल का आयोजन भारत में ही हो। आगामी सत्र के लिए 20 जनवरी को रजिस्ट्रेशन बंद हो चुका है। इस बार 1214 खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेने वाले हैं। जिनमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी हैं।

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्पिनर युजवेंद्र चहल के अलावा आस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अगले महीने होने वाली नीलामी में शीर्ष ड्रॉ रखे जाने की संभावना है। इस नीलामी के लिये 1,200 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। श्रेयस और चहल के अलावा 10 टीमें सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, बल्लेबाज ईशान किशन, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर, पिछली बार सर्वाधिक विकेट लेने वाले हर्षल पटेल और अवेश खान तथा स्पिनर राहुल चाहर और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर जैसे भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे।

इन भारतीय खिलाड़ियों के लिये सात से 15 करोड़ रुपये तक की बोली लगायी जा सकती है जबकि विदेशी खिलाड़ियों में वार्नर और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा, इंग्लैंड के मार्क वुड, आस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श और पैट कमिन्स तथा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पर मोटी बोली लग सकती है।