नई दिल्ली। वायरल तस्वीर में इलियाना डिक्रूज ने पर्पल रंग की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने हुई हैं। वैसे ड्रेस में कोई दिक्कत नहीं है। आपकी नजर में इलियाना का आउटफिट कवर्ड है। आगे की साइड से कवर है, जबकि पीछे की ओर से ड्रेस बैकलेस है। बस, इसमें चमक रहा है बॉडीशेपर। और तो और बॉडीशेपर बैक साइड से साफ नजर आ रहा है। इस वायरल तस्वीर में एक्ट्रेस का फिगर थोड़ा अजीब सा भी लग रहा है जिसकी वजह से ये तस्वीर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।
बॉडीशेपर दिखने पर हुईं व्वचे डवउमदज का शिकार इस तस्वीर में एक्ट्रेस ट्रांसपेरेंट ड्रेस की वजह से ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं। जिसकी वजह उनका बॉडीशेपर बना। सामने आई तस्वीर में बैक साइड से बॉडीशेपर ट्रांसपेरेंट ड्रेस में साफ कैमरे में कैद हुआ और एक्ट्रेस व्वचे डवउमदज का शिकार हो गईं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार इलियाना फिल्म द बिग बुल में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने मीरा राव नाम की जर्नलिस्ट का रोल अदा किया था। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे। इलियाना जल्द ही फिल्म अनफेयर एंड लवली में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह रणदीप हुड्डा के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। इसके अलावा इलियाना रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में भी नजर आने वाली हैं। फिल्म में विद्या बालन और प्रतीक गांधी अहम भूमिकाओं में होंगे।