&TV पर देखें ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की, 10 अगस्त रात 9 बजे हर सोमवार से शुक्रवार

नई दिल्ली। &TV के शो को ज़ी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें कई बेहतरीन कलाकार अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इसमें गेंदा के रूप में श्रेणू पारीख, कुंदन अग्रवाल के किरदार में साई बल्लाल, अग्रसेन महाराज के रूप में समीर धर्माधिकारी, गेंदा के पति वरुण अग्रवाल के रूप में अक्षय म्हात्रे, मनीष अग्रवाल के किरदार में विशाल नायक, निशा अग्रवाल के रूप में केनिशा भारद्वाज, संतोष की भूमिका में यामिनी सिंह और अनुराधा अग्रवाल के रूप में अर्चना मित्तल जैसे एक्टर्स शामिल हैं! इस शो का प्रीमियर एण्डटीवी पर 10 अगस्त, 2021 को रात 9 बजे होगा इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार किया जाएगा।

‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की’ भारतीय टेलीविजन पर पहली बार प्रसारित होने वाला एक अनूठा सोशल ड्रामा है। इसकी कहानी राजा अग्रसेन महाराज के सिद्धांतों पर आधारित है। अग्रसेन महाराज व्यापारियों के अग्रवाल समुदाय के संस्थापक थे। उनकी सीख और सिद्धांत आज के दौर में भी उतने ही उपयोगी हैं।

इस कहानी में महाराज अग्रसेन के मुख्य सिद्धांतों को उनकी परम भक्त और शो की नायिका गेंदा के नजरिए से दिखाया गया है। गेंदा साधारण परिवार की एक आज्ञाकारी लड़की है, जिसकी शादी एक व्यापारी परिवार में हो जाती है। इस कहानी में महाराज अग्रसेन और उन पर अटूट आस्था रखने वाली उनकी भक्त के बीच के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाया गया है। वह उन्हें अपना विचारक, मार्गदर्शक और सखा मानती है। जीवन में गेंदा को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन महाराज अग्रसेन के विचारों से प्रेरणा लेकर वह उन मुश्किलों से लड़कर उभरती है। यह शो आस्था, परिवार और जीवन की दिल छू लेने वाली दिलचस्प कहानी लेकर आया है।

इस शो के बारे में विष्णु शंकर, बिजनेस हेड, &TV ने कहा, ‘‘इस चुनौतीपूर्ण समय में हमें आगे बढ़ने में जो चीज मदद करती है वह हैं हमारे सिद्धांत, हमारी धारणाएं और सबसे महत्वपूर्ण हमारा परिवार। हमें टेलीविजन स्क्रीन पर पहली बार ऐसा सोशल-माइथोलाजिकल ड्रामा लाकर बहुत खुशी हो रही है जिसमें महान अग्रसेन महाराज की कहानी दिखाई गई है। उनके सिद्धांत एवं सीख सदियों बाद भी आज के समय में बेहद प्रासंगिक हैं। भले ही वे अग्रवाल समुदाय के संस्थापक हों, लेकिन उन्होंने जो शिक्षाएं दी थी, वो सभी के लिए हैं। हमारा शो ‘घर एक मंदिर – कृपा अग्रसेन महाराज की‘धार्मिक निष्ठा, परिवार और जिंदगी की एक दिलचस्प कहानी है।“