वाराणसी। प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर दोबारा सर्वे की शुरुआत की गई है। वीडियोग्राफी सर्वे का काम शानिवार 14 मई की सुबह 10 से फिर शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि कोर्ट कमिश्नर सहित सभी पक्ष मस्जिद परिसर के अंदर चल गए हैं। वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी करने के साथ ही दोनों तहखानों को खोलकर उसकी भी वीडियोग्राफी करने का आदेश दिया थे। 17 मई तक कोर्ट पर पूरा जवाब दाखिल करना है।
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने कहा कि पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। यह कोर्ट का निर्देश है, हमारा कर्तव्य है कि इसे लागू किया जाए। हमने सुरक्षा के सारे इंतजाम किए और अब तक सब कुछ शांतिपूर्ण माहौल में हुआ है। आज की कार्रवाई कोर्ट कमिश्नर के द्वारा पूरी की गई है। कल भी ये सर्वे जारी रहेगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। आदर्श माहौल में आज की सर्वे पूरी हुई है।
ज्ञानवापी मस्जिद की सुरक्षा पर DCP आर.एस. गौतम ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और अच्छी तरह से दर्शन भी हो उसके लिए मजबूत व्यवस्था की गई है। सभी दर्शनार्थी अच्छे से दर्शन कर रहे हैं और सभी को अच्छी सुविधा भी दी जा रही है।