मुंबई। मुकेश अंबानी के पुत्र आकाश अंबानी को भारत की नंबर वन वायरलेस सेवा रिलायंस जियो का चेयनमैन नियुक्त किया गया है। उत्तराधिकारी के रूप में मुकेश अंबानी के इस्तीफे के बाद रिलायंस समूह की दूरसंचार इकाई के नये अध्यक्ष अब आकाश अंबानी हो गए हैं। अंबानी कुछ समय से रिलायंस में ‘नेक्स्ट जेनरेशन’ की ओर व्यवसाय को शिफ्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। इस संदर्भ में 27 जून को कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई थी।
मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) को दी गई जानकारी में रिलायंस जियो ने कहा कि बोर्ड की बैठक 27 जून 2022 को हुई थी। बैठक में रिलायंस जियो के बोर्ड ने आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी दी है। मुकेश अंबानी ने 27 जून से कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।
गौर करने योग्य यह भी है कि साल 2021 में, अंबानी ने कहा था कि उनके बच्चे नेतृत्व संभालने की कड़ी में अधिक जिम्मेदारियां ले रहे थे। उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों में देश के विकास में योगदान देने के लिए अपने पिता धीरूभाई अंबानी – रिलायंस के संस्थापक – की वही चिंगारी और क्षमता देख सकते हैं। बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2,529.00 अपियरीज पर बंद हुए, जो कल के बंद भाव से 1.49 फीसदी ज्यादा है। एनएसई में, यह 1.50% चढ़कर ₹2530.00 प्रति शेयर पर बंद हुआ।