मुंबई। सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की तबियत ठीक नहीं है। 78 वर्षीय अभिनेता ने अपने निजी ब्लॉग पर लिखा, ‘‘स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत… ऑपरेशन… लिख नहीं सकता।’’
दरअसल, 27 फरवरी को देर रात अमिताभ ने ब्लॉग लिखा। अपने ब्लॉग में अमिताभ ने लिखा, ‘मेडिकल कंडीशन… सर्जरी.. मैं लिख नहीं सकता।’ इस ब्लॉग के बाद से ही फैन्स काफी चिंतित हो गए हैं और वो बीती सदी के महानायक के बारे में जानना चाह रहे हैं।
इसकी सूचना जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं, उनके करोडों चाहने वाले उनके लिए दुआ करने लगे। कुछ मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना होने की भी खबर है।
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने संकेत दिया है कि स्वास्थ्य संबंधी किसी परेशानी के कारण उन्हें ऑपरेशन कराने की आवश्यकता है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चिकित्सा प्रक्रिया पूरी हो गई है या नहीं।
T 3826 –
कुछ ज़रूरत से ज़्यादा बढ़ गया है ; कुछ काटने पर सुधरने वाला है ;
जीवन काल का कल है ये , कल ही पता चलेगा कैसे रहे वे
❤️🌹— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 26, 2021
अभिनेता बच्चन ने हाल में बताया था कि उनके परिवार के सदस्य–उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन– इस समय किन फिल्मों में काम कर रहे हैं। अमिताभ ने बताया था कि वह जल्द ही फिल्मकार विकास बहल की आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। अमिताभ को पिछली बार शूजित सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में देखा गया था। अब वह ‘झुंड’ फिल्म में दिखाई देंगे, जो 18 जून को रिलीज होगी। इसके अलावा उनकी एक और फिल्म ‘चेहरे’ 30 अप्रैल को रिलीज होगी।
याद दिला दें कि कुछ महीने पहले अमिताभ बच्चन और उनका पूरा परिवार (जया बच्चन को छोड़कर) कोरोना संक्रमित हुआ था। कोरोना वायरस को मात देने में बच्चन परिवार को करीब एक महीने का वक्त लगा था। अमिताभ के साथ ही अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित हुए थे और फिर कोविड को मात दी थी।