नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट आज पत्रकार रोहित रंजन की याचिका पर भी सुनवाई करेगा। कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से संबंधित फर्जी वीडियो चलाने के संबंध में उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज़ की गई थीं।
इसके साथ ही SC में जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जे.के. माहेश्वरी की बेंच आज ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी गई थी जिसमें न्यायालय ने उनके एक ट्वीट को लेकर दर्ज FIR को रद्द करने से इनकार कर दिया था।
हाल के दिनों में ट्विट को लेकर भी कानूनी आदेश मिल रहे हैं। भाजपा की ओर से ऐसे ही एक नेता को निष्कासित कर दिया है। हरियाणा भाजपा के IT सेल के प्रभारी अरुण यादव को उनके पद से हटाया गया। अरुण यादव को उनके विवादित ट्वीट के चलते हटाया गया है।अरुण यादव का सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है। गुरुवार को अरेस्ट अरुण यादव ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था। अरुण यादव ने 2017 और मई माह में जो ट्वीट किए थे उसे लोग शेयर करके गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। भाजपा की ओर से प्रेस रिलीज जारी करके इस बारे में जानकारी दी गई है कि अरुण यादव को उनके पद से हटा दिया गया है।