Price Hike : कैट के भारत बंद का रहा मिला जुला असर, महंगाई का मुद्दा है आज भी गरम

डीज़ल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतें और GST में जोड़ी गई धाराएं ट्रांसपोर्टर और ट्रक मालिकों के लिए बहुत घातक हैं। मोदी जी ने वन नेशन वन टैक्स का नारा दिया था हमारी मांग है कि इसको भी GST में शामिल किया जाए।

नई दिल्ली। अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ (कैट) के भारत बंद का राजधानी दिल्ली सहित देश के दूसरे भागों में मिला जुला असर रहा। कैट के प्रवीण खंडेलवाल के नेतृत्व में दिल्ली में व्यापारियों ने कुछ जगह अपने दुकान-प्रतिष्ठान को बंद रखा।

कैट के के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि आज देश में 8 करोड़ व्यापारी, 1 करोड़ ट्रांसपोर्टर, 3 करोड़ हॉकर्स और 75 लाख से ज़्यादा लघु उद्योग बंद हैं। आगे के चरण के बारे में बात करने के लिए हमने कल देशभर के व्यापारी नेताओं की एक बैठक बुलाई है।

वहीं, जयपुर में अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ (कैट) के भारत बंद के आह्वान पर ट्रकों के परिचालन बंद होने की सूचना मिली है। जयपुर ट्रक एसोसिएशन के गोपाल सिंह राठौर ने कहा कि डीज़ल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतें और GST में जोड़ी गई धाराएं ट्रांसपोर्टर और ट्रक मालिकों के लिए बहुत घातक हैं। मोदी जी ने वन नेशन वन टैक्स का नारा दिया था हमारी मांग है कि इसको भी GST में शामिल किया जाए। राज्य सरकार ने भी वैट बढ़ा रखा है।

तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ी कीमतों को लेकर अपना विरोध जताने के लिए ऑटो रिक्शा चालकों के साथ रस्सी से ऑटो खींचा। शशि थरूर ने कहा, “जहां अमेरिका में लोग पेट्रोल पर 20% टैक्स दे रहे हैं, वहीं हम 260% टैक्स दे रहे हैं।”

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर पटना में अपने घर से सचिवालय तक साइकिल चलाकर विरोध जताया। उन्होंने कहा, “पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का मकसद किसानों को तंग करना है। बिहार सरकार ने भी टैक्स बढ़ा दिया है। सीएम के पास कोई जवाब नहीं रहता है।”