बढ़ते मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया दिशा-निर्देश दिया

नई दिल्ली। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्राल ने मंकीपॉक्स को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है। बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग में चिंता की लकीर खींच दी है। संक्रमण को रोकने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इस संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ गई है।

दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 35 वर्षीय नाइजीरियन नागरिक की भर्ती कराया गया है। मंकीपॉक्स के लक्षण पाए जाने के बाद मरीज के रक्त नमूने को एनाईवी पुणे भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, भारत में अब तक मंकीपॉक्स के 8 मरीजों की पुष्टि हो गई है। दिल्ली के सफदरजंग, आरएमएल और लेडी हार्डिंग अस्पताल में आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं। जिसमें मंकीपॉक्स के मरीजों का इलाज किया जाएगा।


अच्छी खबर यह है कि दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां ठीक होने के बाद डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया। 25 दिनों बाद मरीज की तबीयत ठीक हुई।

बता दें 26 जून को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में टास्क फोर्स गठन करने फैसला लिया गया. राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन और स्वास्थ्य महानिदेशक को मंकीपॉक्स से जुड़े मामलों पर निगरानी रखने के निर्देश दिया गया। यह टास्क फोर्स जांच सुविधाओं के विस्तार से लेकर वैक्सीन तैयार करने तक में सरकार को दिशा-निर्देश देगा।