नई दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए निगमबोध घाट श्मशान घाट ले जाया जा रहा है। राजू की अंतिम यात्रा में कॉमेडियन को याद करते हुए उनके कई दोस्तों के आंसू निकल पड़े। दोस्त और रिश्तेदार, राजू से जुड़ी अपनी यादें साझा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर राजू की अंतिम यात्रा के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार आज निगम बोध घाट पर किया जाएगा। कॉमेडियन एहसान कुरेश और सुनील पाल, राजू के अंतिम दर्शन के लिए घाट पहुंच गए हैं। राजू को याद करते हुए सुनील पाल कहते हैं,’उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। वह हमारे शिक्षक थे। लेकिन वो इतने जमीन से जुड़े शख्स थे कि हमारे या किसी के भी साथ उन्होंने ऐसा व्यवहार नहीं किया।’