नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को लेकर देश कराह रहा है। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) है। आज के दिन तमाम राज्य सरकारों की ओर से कोरोना (COVID19) से लडने के लिए संकल्प लिए जा रहे हैं। कई आयोजन हैं, जिसमें लोगों ने कोरोना को भगाने का संकल्प लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने भी विश्व स्वास्थ दिवस (World Health Day) पर सबके आरोग्य की कामना की। साथ ही देशभर के स्वास्थ्य सेवा में काम करने वाले लोगों की कर्तव्यपरायणता को सराहा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि कोरोना महामारी के इस दौर में इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) पर आइए संकल्प लें कि कोरोना से बचाव के सभी नियमों का नियमित तौर पर पालन करेंगे और संक्रमण को फैलने से रोकेंगे। अपना और अपने परिवार का ख़्याल रखें, स्वस्थ रहें।
कोरोना महामारी के इस दौर में इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आइए संकल्प लें कि कोरोना से बचाव के सभी नियमों का नियमित तौर पर पालन करेंगे और संक्रमण को फैलने से रोकेंगे। अपना और अपने परिवार का ख़्याल रखें, स्वस्थ रहें। #WorldHealthDay
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 7, 2021
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहन लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) का कहना है कि आइये! विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) पर हम सभी संकल्प लें कि खुद जागरूक बनेंगे व दूसरों को भी उनके स्वास्थ्य तथा स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करेंगे। मैं सभी स्वास्थ्यकर्मियों के योगदान के लिए हृदय से धन्यवाद करता हूँ व सभी प्रदेशवासियों के स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanth) ने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।श् की कामना के साथ समस्त प्रदेशवासियों को ष्विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) की हार्दिक शुभकामनाएं। कोरोना जैसी महामारी के समय भी राष्ट्रहित व मानवहित में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों का अभिनंदन एवं हृदय से धन्यवाद।
'सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।' की कामना के साथ समस्त प्रदेशवासियों को "विश्व स्वास्थ्य दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं।
कोरोना जैसी महामारी के समय भी राष्ट्रहित व मानवहित में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों का अभिनंदन एवं हृदय से धन्यवाद।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 7, 2021
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपने संदेश में कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) के अवसर पर सभी नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क एवं जागरूक रहने की अपील करता हूं। अपने, अपनों व पूरे समाज के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क होने का यह संवेदनशील समय है। आइए हम सभी एकजुट होकर कोरोना को हराने का दृढ़ संकल्प लें।
बता दें कि देश में कोविड-19 (COVID19) के मामलों में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी निजी टेलीविजन चैनलों को एक परामर्श जारी किया है। परामर्श में बदलते हालात की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narndra Modi) के नेतृत्व में 4 अप्रैल, 2021 को हुई बैठक का उल्लेख किया गया, जिसमें परीक्षण, पता लगाना, उपचार, कोविड उपयुक्त व्यवहार और टीकाकरण की पांच स्तरीय रणनीति पर ध्यान केन्द्रित करने का फैसला किया गया था। मंत्रालय ने जनहित में संदेश के प्रसार में निजी टीवी चैनलों द्वारा निभाई गई प्रमुख भूमिका को दोहराया। मंत्रालय ने चैनलों से कोविड उपयुक्त व्यवहार (CAB) और पात्र लोगों के टीकाकरण के लिए संदेश के प्रसार के द्वारा ‘दवाई भी कड़ाई भी’ के संदेश पर व्यापक जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया।