ICCT20WorldCup2022 : विराट कोहली ने फिर बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। आईसीसी की ओर से कहा गया है कि विराट कोहली महेला जयवर्धने को पछाड़ते हुए इतिहास में ICC मेन्स T-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

भारत और बांग्लादेश के बीच आज खेले जाने वाले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। विराट कोहली ने नाबाद 64 रन बनाए। 17वें ओवर में विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस टी20 वर्ल्ड कप में उनका तीसरा अर्धशतक है। उनके अर्धशतक लगाने के बाद दिनेश कार्तिक रन आउट हो गए। कोहली के गलत कॉल के कारण कार्तिक रन आउट हो गए। कार्तिक ने पांच गेंद पर सात रन बनाए। उनके आउट होने के बाद अक्षर पटेल क्रीज पर आए हैं। भारत ने 17 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बना लिए हैं। कोहली 50 और अक्षर खाता खोले बगैर नाबाद हैं।

185 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। भारत के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश के लिए शान्तो और लिटिन दास ने पारी की शुरुआत की है। पहले ओवर का खेल खत्म होने के बाद बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए दो रन बना लिए हैं।