अरविंद केजरीवाल की करीबी और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. स्वाति मालीवाल और तीन अन्य पर भ्रष्टाचार के आरोप तय करने का अदालत द्वारा आदेश दिया गया है।DWC में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की अवैध नियुक्तिया करने के स्वाति मालीवाल पर आरोप लगाए है जिसके बाद बीजेपी ने केजरीवाल से स्वाति मालीवाल को उनके पद से हटाने की मांग की है। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने लिखा की कोर्ट ने डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ “प्रथम दृष्टया” विभिन्न पदों पर आप कार्यकर्ताओं को नियुक्त करने के लिए अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने के आरोप में आरोप तय करने का आदेश दिया है। क्या आप का कोई ऐसा नेता है जो भ्रष्ट नहीं है?हम स्वाति मालीवाल को उनके पद से तत्काल हटाने की मांग करते हैं.बता दे दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ विशेष न्यायाधीश दिग विनय सिंह ने कोर्ट में कहा की “सभी चार आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मजबूत संदेह उत्पन्न होता है” और आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप तय करने के लिए प्रथम दृष्टया पर्याप्त सामग्री है।
Court ordered framing of charges against DCW chairperson Swati Maliwal & other members for “prima facie” abusing their official positions to appoint workers of the AAP at different posts in the women’s rights organization.@bhavatoshsingh shares the latest updates. pic.twitter.com/203WNaV8ZE
— TIMES NOW (@TimesNow) December 9, 2022