Shraddha Murder Case:पहली बार मीडिया के सामने आए श्रद्धा के पिता, कहा-आफताब को दी जाए फांसी

इसी साल मई के महीने में दिल्ली के छतरपुर में रहने वाली श्रद्धा वॉकर की हत्या हुई थी ,यह एक ऐसा हत्याकांड था जिसने सबको हिलाकर रख दिया था।श्रद्धा वॉकर के शरीर के 35 टुकड़े उसके खुदके बॉयफ्रेंड आफताब ने किए जिसको बाद में गिरफ्तार भी कर लिया गया था.अब आज पहली बार श्रद्धा वॉकर के पिता मीडिया से सामने आए और अपने दिल का हाल बताया।श्रद्धा वॉकर के पिता विकाश वॉकर ने कहा की दिल्ली पुलिस ने हमें आश्वासन दिया कि हमें न्याय मिलेगा। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी हमें इसका आश्वासन दिया है। मेरी बेटी की बेरहमी से हत्या की गई। वसई पुलिस की वजह से मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा, अगर उन्होंने मेरी मदद की होती तो मेरी बेटी जिंदा होती।श्रद्धा वॉकर के पिता विकाश वॉकर ने आगे कहा की मैं आफताब पूनवाला के लिए भी इसी तरह के सबक की उम्मीद करता हूं जिस तरह उन्होंने मेरी बेटी की हत्या की उसे फांसी होनी चाहिए और इस घटना में शामिल आफताब के परिजनों, रिश्तेदारों व अन्य सभी के खिलाफ जांच की जाए.

विकाश वॉकर ने आगे बताया की मैंने अपनी बेटी से बात करने की कोशिश की लेकिन पिछले दो सालों में उसने मुझे कोई जवाब नहीं दिया। मुझे कभी नहीं बताया गया कि मेरी बेटी के साथ क्या हो रहा है.आखिरी बार मेरी श्रद्धा से 2021 में बात हुई थी। हमने उनके ठिकाने के बारे में बात की, उन्होंने कहा कि वह बेंगलुरु में रहती हैं। मैंने 26 सितंबर को आफताब से बात की तो मैंने उससे अपनी बेटी के बारे में पूछा तो उसने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। मैं श्रद्धा वॉकर और आफताब पूनावाला के रिश्ते के खिलाफ था। मैं आफताब द्वारा श्रद्धा के साथ की गई घरेलू हिंसा से भी अनजान था। मुझे लगता है, उसके परिवार के सदस्यों को सब कुछ पता था कि वह उसके साथ क्या कर रहा था। डेटिंग ऐप्स के कारण ही श्रद्धा आफताब के संपर्क में आई।विकाश वॉकर ने आखिर में कहा की दिल्ली पुलिस और वसई पुलिस द्वारा की गई संयुक्त जांच अच्छी चल रही है फिर भी वसई पुलिस, नालासोपारा पुलिस ने जांच में जो ढिलाई दिखाई वो दुर्भाग्यपूर्ण है.

BREAKING :

Shraddha’s father suspects role of more people in his daughter’s murder.#ShraddhaWalkar #AftabPoonawalla

— Jan Ki Baat (@jankibaat1) December 9, 2022