नई दिल्ली। आगामी फन एंटरटेनर, फिल्म ‘सर्कस’ की चारों तरफ जमकर चर्चा हो रही है! और ऐसे में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ‘द कपिल शर्मा शो’ में नॉन-स्टॉप हंसी के साथ मनोरंजन का मज़ा डबल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, सर्कस की रंग-बिरंगी और जोश से भरी टीम यानी रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, अश्विनी कलसेकर, सुलभा आर्य, व्रजेश हिरजी, अनिल चरणजीत, विजय पाटकर, सिद्धार्थ जाधव, टीकू तलसानिया और निर्देशक रोहित शेट्टी। आने वाला वीकेंड डबल एंटरटेनमेंट और डबल मस्ती के साथ हंसी का जोरदार हंगामा साबित होगा, जहां ‘सर्कस स्पेशल’ में फिल्म ‘सर्कस’ की अतरंगी टीम कपिल शर्मा और उनके अतरंगी मोहल्ले से मिलकर एक दूसरे को ठहाके लगाने पर मजबूर कर देंगे और कुछ चौंकाने वाले खुलासे करके सबका खूब मनोरंजन होगा।
एक मजेदार चर्चा में दिलकश होस्ट कपिल शर्मा ने बी-टाउन के लाइववायर और ‘सर्कस’ के लीड एक्टर रणवीर सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि जब वो फिल्म में सिर्फ एक किरदार निभाते हैं तो भी उनमें डबल एनर्जी होती है और अब सर्कस में तो रणवीर डबल रोल में हैं यानी वो एक ही फिल्म में दो रोल में नजर आएंगे, जहां उन्हें बिजली के झटके लगते हैं। इसके अलावा, कपिल ने मजाक में रणवीर से पूछा कि क्या उन्होंने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था या सचमुच बिजली के तारों के साथ प्रयोग किया।
कपिल के सवाल पर ने रणवीर ने खुलासा किया, “रोहित सर ने शूटिंग शुरू करने से पहले मुझे इस सीन की रिहर्सल कराई थी, ताकि बिजली का झटका लगने पर एक इंसान के रिएक्शन को सही ढंग से पेश किया जा सके। हमने इतनी रिहर्सल की कि हमारे सीन्स बड़े नैचुरल लगते हैं और इसमें कहीं भी ज्यादती नजर नहीं आती। यह ऐसी स्थिति नहीं है कि आप रियल लाइफ का अनुभव लेकर परफॉर्म कर सकें। इस रिएक्शन को समझने के लिए कोई जाकर बिजली का तार तो नहीं पकड़ सकता! (हंसते हुए)। मैंने इसे अपने तरीके से करने की कोशिश की है और इसे और ज्यादा रियल बनाने के लिए रोहित सर ने कुछ स्पेशल इफेक्ट्स भी दिए हैं।”