जोशीमठ के बाद अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मकानों में पड़ी दरारें,लोगों में फैली दहशत

उत्तराखंड के जोशीमठ इलाके में जमीन धंसने की खबरों के बीच अब अलीगढ़ के कंवरीगंज इलाके में 2 दर्जन से ज्यादा घरों में दरार आने की घटनाओं ने लोगों को परेशान कर दिया ।नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने कहा कि अभी-अभी सूचना मिली कि अलीगढ़ के कुछ घरों में दरारें आ गई हैं। अपनी टीम भेजेंगे और जांच कराई जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ है।


उनके बयान के ठीक कुछ देर बाद एक टीम कंवरीगंज इलाके में पहुचीं जिसके बाद अलीगढ़ नगर निगम के मुख्य अभियंता सतीश चंद्र ने बताया कि दरार वाले घरों में रहने वाले लोगों को इन्हें खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है. करीब 4-5 घर प्रभावित हुए हैं। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई है और हम सर्वे कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों सरकार पर इसका आरोप लगा रहे हैं उनका कहना है कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत एक पाइपलाइन बिछाई गई थी, जो अब कथित तौर पर लीक हो रही है, जिससे दरारें बन रही हैं।लोगों ने आरोप लगाया कि इस मामलें के बारे में विभाग को सूचित किया गया फिर भी कोई सहायता प्रदान नहीं की गई है।बता दे कई लोगों ने मकान गिरने के डर से अपने घर खाली कर दिए है वहीं पूरे मामलें की जांच चल रहीं है और पता लगाने की कोशिस की जा रहीं है कि इस घटना के पीछे आखिर कारण क्या है?।