इंदौर। महानायक अमिताभ बच्चन मंगलवार को निपानिया स्थित कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के शुभारंभ के लिए इंदौर आएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ऑनलाइन कार्यक्रम में जुड़ेंगे। अस्पताल इंदौर में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देगा।
कोकिला बेन अस्पताल इंदौर के निदेशक और प्रमुख डॉ. विशाल गोयल ने बताया कि महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी आएंगे। हमारे मुंबई के अस्पताल को क्लीनिकल एक्सीलेंस के अपने उच्च मानकों लिए लगभग 14 वर्षों से मान्यता प्राप्त है, जिसने वर्षों से लाखों रोगियों का विश्वास जीता है। इंदौर में निपानिया में हमारा नया अस्पताल भी यहां आने वाले हर मरीज को बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण देखभाल प्रदान करेगा और इस तरह यह अस्पताल इंदौर शहर और आसपास के तरीके को बदल देगा।
अस्पताल में मिलेंगी ये सुविधाएं
कोकिलाबेन अस्पताल में 10 सेंटर्स ऑफ एक्सीलैंस, 25 स्पेशलिटी डिपार्टमेंट और मॉडर्न तकनीक और नवीनतम चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एक एग्जीक्यूटिव हेल्थ स्क्रीनिंग कॉम्प्लेक्स है। लगभग 100 डॉक्टरों, 300 से अधिक नर्सिंग स्टाफ और वैश्विक सर्वोत्तम विधाओं में प्रशिक्षित 100 पैरामेडिक्स के मुख्य आधार के साथ प्रतिभावान लोगों की एक कुशल टीम है। नए कोकिला बेन अस्पताल का एक प्रमुख आकर्षण फुल टाइम स्पेशलिस्ट सिस्टम (एफटीएसएस) है, जो विशेष रूप से अस्पताल से जुड़े समर्पित विशेषज्ञों की आसान उपलब्धता और पहुंच सुनिश्चित करता है।
प्रदेश में यह तकनीक पहली बार
कोकिला बेन अस्पताल में सेंट्रल इंडिया का एकमात्र ऑन्कोलॉजी सेंटर-ट्यूमर बोर्ड है। इसके अलावा अस्पताल में अनेक ऐसी सुविधाएं हैं, जो मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम उपलब्ध कराई गई हैं, जैसे एफएमआरआई और 3टी एमआरआई के साथ इमेजिंग और रोबोटिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, डुअल एनर्जी 128 स्लाइस सीटी, डिजिटल एक्स-रे सिस्टम और टॉमोसिंथेसिस के साथ डिजिटल मैमो ग्राफी, रोबोटिक ऑर्थो सर्जरी सिस्टम, उन्नत न्यूरो, ईएनटी और स्पाइन नेविगेशन सिस्टम आदि सुविधाएं शामिल हैं।