Political News, महंगाई को लेकर राहुल गांधी ने कसा मोदी सरकार पर तंज, कहा – महंगाई का नाम ‘टैक्स वसूली’

महंगाई रूकने का नाम नहीं ले रही है। केंद्र सरकार की ओर से कुछ भी कहा जाए, लेकिन सच यही है कि आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर कई तंज कसें हैं। 

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही कहा है कि केंद्र सरकार को आम जनता के सुख-दुख से अधिक सरोकार नहीं है। बुधवार को ट्विटर पर राहुल गांधी ने सरकार की नीतियों की आलोचना की है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, ”नए भारत’में महंगाई का नया नाम – ‘टैक्स वसूली।”राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘नए भारत’ में महंगाई का नया नाम ‘टैक्स वसूली’! राहुल गांधी ने हैशटैग के साथ #PriceRise #Extortion को भी अपने ट्वीट में शामिल करते हुए एक समाचार वेबसाइट की खबर का हवाला भी दिया है।

आंकड़े बता रहे हैं कि थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में बढ़कर 14.23 फीसदी पर पहुंच गई, जो गुजरे अक्तूबर में 12.54 फीसदी थी। नवंबर में थोक महंगाई 14.23% पर पहुंच गई है। इससे पहले अक्टूबर महीने में ये 12.54% पर थी। सितंबर में यह 10.6% थी। इससे पहले सोमवार को कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीआईपी) आधारित रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए गए थे। ये नवंबर में बढ़कर 4.91% हो गई। अक्टूबर में यह 4.48% दर्ज की गई थी।