Delhi News, अब शोरूम से हाथों हाथ मिलेगी RC

दिल्ली में ही गाड़ी खरीदी है, तो आरसी के लिए आपको यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा। बिना भागदौड़ के अब शोरूम से हाथों हाथ मिलेगी आरसी। परिवहन विभाग ने बताया कि परियोजना का जल्द ही पूरी दिल्ली में विस्तार किया गया और सितंबर तक शहर में सभी स्व-पंजीकरण करने वाले विक्रेताओं को आरसी मुद्रण का अधिकार दिया गया।

नई दिल्ली। दिल्ली के परिवहन विभाग की यह खबर आपको खुश कर देगी। अभी यह एक प्रायोगिक परियोजना है कि वाहन खरीदारों को खरीद के समय ही विक्रेताओं से पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी) मिल जाए। गौरतलब है कि यह परियोजना मार्च में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 1.44 लाख आरसी पहले ही जारी की जा चुकी हैं। पहली आरसी 17 मार्च को जारी की गई थी।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भीकाजी कामा प्लेस स्थित एक वाहन डीलर के शोरूम में आरसी छपाई सुविधा के निरीक्षण के दौरान कहा कि हमने जनसेवा मुहैया कराने की प्रक्रिया को जिस तरह सरल बनाया है, वैसा किसी राज्य ने नहीं किया है। जिस काम को करने में पहले एक महीने से अधिक का समय लगता था, वह अब तुरंत हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस काम के लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाएगा।