IPL 2021 आज होने वाला KKR और RCB का मैच स्थगित !

कोरोना संक्रमण के कारण आज आईपीएल का मैच नहीं होगा। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला था। कुछ खिलाडियों के संक्रमित होने के कारण यह निर्णय लिया गया।

नई दिल्ली। कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसको इस बार कोरोना ने प्रभावित नहीं किया है। अब खबर आ रही है कि आज आइपीएल का मैच नहीं होगा। केकेआर के कैंप में कोरोना संक्रमण से जुड़ी दिक्कतों की वजह से इस मैच को स्थगित किया जा सकता है।

आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाने वाला मैच स्थगित कर दिया गया है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। एएनआई की खबर के अनुसार, केकेआर के वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और संदीप वॉरियर (Sandeep Warrier) कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह निर्णय कोरोना (COVID19) के कारण लिया गया है। देश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढा है, उसको लेकर सरकार कई प्रकार की पाबंदियां लगा रही है। उसी कडी में यह फैसला लिया गया है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए IPL 2021 का आयोजन बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में हो रहा है। अभी तक आईपीएल के 29 मैच खेले जा चुके हैं और किसी भी मैच के आयोजन में किसी तरह की रुकावट नहीं आई है।

आरसीबी 7 मैचों में 5 जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं केकेआर 7 मैचों में से सिर्फ 2 ही मैच जीत पाया हैं और अंकतालिका में 7वें स्थान पर है। ईएसपीएन इंफो की खबर के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के चीफ एग्जेक्युटिव ऑफिसर काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बस क्लीन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि टीम के बाकी सदस्यों की के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन माना जा रहा है कि बाकीके सदस्यकोरोना निगेटिव हैं।