तुर्की
तुर्की में आज सुबह फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए.रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है.भूकंप की वजह से जान गवाने वालों का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है.अभी जो आंकड़े सामने आए है वो दिल दहला देने वाले है क्योंकि तुर्की और सीरिया में लगतार आ रहे भूकंप की वजह से अबतक 4300 से ज्यादा लोग अपनी जान गवा बैठे है.
4300 मौतें, 5600 इमारतें जमींदोज, 15 हजार जख्मी… तुर्की और सीरिया में भूकंप से तबाही… #Turkey #Syria #earthquake pic.twitter.com/E0m4HMv0qO
— Ashish Mishra (@AshishMisraRBL) February 7, 2023
इस मुश्किल की घड़ी में भारत ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए NDRF की 2 टीमें वहां भेजने का फैसला किया है साथ ही साथ राहत साम्रगी और डॉक्टरों की टीम को भी तुर्की में भेजा गया है.इस बात की जानकारी खुद PMO द्वारा दी गई है जहाँ उन्होंने लिखा कि राहत सामग्री के साथ एनडीआरएफ और मेडिकल टीमों के खोज और बचाव दलों को तुरंत तुर्की सरकार के समन्वय में भेजा जाएगा।विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली एनडीआरएफ की दो टीमें खोज और बचाव कार्यों के लिए भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हैं।आवश्यक दवाओं के साथ प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ मेडिकल टीमें भी तैयार की जा रही हैं। राहत सामग्री तुर्की सरकार और अंकारा में भारतीय दूतावास और इस्तांबुल में महावाणिज्य दूतावास के समन्वय से भेजी जाएगी.भारत द्वारा मदद भेजने के लिए तुर्की ने भारत का शुक्रिया अदा किया और भारत में तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने ट्वीट कर लिखा कि दोस्त वही, जो ज़रूरत में काम आए.
"Dost" is a common word in Turkish and Hindi… We have a Turkish proverb: "Dost kara günde belli olur" (a friend in need is a friend indeed).
Thank you very much 🇮🇳@narendramodi @PMOIndia @DrSJaishankar @MEAIndia @MOS_MEA #earthquaketurkey https://t.co/nB97RubRJU— Fırat Sunel फिरात सुनेल فرات صونال (@firatsunel) February 6, 2023