लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लखनऊ के वृन्दावन योजना में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे।
तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के उद्योग जगत की बड़ी हस्तियां लखनऊ पहुंची हैं। टाटा संस के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन और आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने इसे संबोधित किया।
Uttar Pradesh's growth has been noteworthy. Speaking at the UP Global Investors' Summit in Lucknow. @InvestInUp https://t.co/EwsqF17Hxg
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब एक साथ सभी 75 जनपदों में निवेश हो रहा है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में समृद्धि के स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ हो रहा है।
UPGIS-2023 में पधारे सभी निवेशक बंधुओं का सुरक्षा, सुविधा और असीम संभावनाओं से युक्त 'नए उत्तर प्रदेश' में हार्दिक स्वागत-अभिनंदन!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 10, 2023
प्रदेश को एक ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने के साथ देश को पांच ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने के संकल्प को पूर्ण करेगा। विकसित भारत के स्वप्नद्रष्टा, ‘नए भारत’ के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आस्था व उद्यमिता की पावन धरा उ.प्र. आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।
योगी ने लिखा कि प्रधानमंत्री के विजनरी नेतृत्व में उ.प्र. ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ मंत्र को आत्मसात कर ‘उद्यम प्रदेश’ बन रहा है। मोदी के के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में समृद्धि के स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ हो रहा है। इन्वेस्टर्स समिट में पधारे सभी निवेशक बंधुओं का सुरक्षा, सुविधा और असीम संभावनाओं से युक्त ‘नए उत्तर प्रदेश’ में हार्दिक स्वागत-अभिनंदन।