पटना। आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया है। लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव को भी मंत्री बनाया गया है। जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के सरेआम नाराजगी की चर्चा है।
राजभवन में बिहार कैबिनेट के विस्तार में राजद नेता तेज प्रताप यादव और चार अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। जद(यू) विधायक लेशी सिंह और अन्य ने बिहार कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली। आज करीब 30 विधायक बिहार सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं।
शपथग्रहण के चौथे दौर में आरजेडी के वरिष्ठ नेता समीर महासेठ ने मंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ जेडीयू नेत्री शीला मंडल को भी राज्यपाल ने पद औऱ गोपनीयता की शपथ दिलाई, वह एनडीए सरकार में भी मंत्री रह चुकी हैं। इनके साथ पूर्व आईपीएस सुनील कुमार, चंद्रशेखर और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने शपथ ग्रहण की।शपथ ग्रहण के तीसरे दौर में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन, मदन कुमार सैनी, ललित यादव, सर्वजीत कुमार और संजय झा ने शपथ ली।