भारत को खजाना मिल गया है.जम्मू-कश्मीर के रियासी में मिला 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला है साथ ही सोने के भी मिले कई ब्लॉक मिले है.भारत के खनन मंत्रालय ने इसकी जानकारी साझा की है ,जहा उन्होंने लिखा की भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पहली बार जम्मू और कश्मीर (UT) के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में लिथियम के 5.9 मिलियन टन अनुमानित संसाधन (G3) की स्थापना की है।
Shri. Vivek Bharadwaj, IAS, Secretary, @MinesMinIndia handed over 16 geological reports (G2 & G3 stage) & 35 Geological memorandums to state governments during the 62nd Central Geological Programming Board (CGPB) meeting held today. pic.twitter.com/oZiQUQtc3w
— Ministry Of Mines (@MinesMinIndia) February 9, 2023
माइंस सेक्रेटरी विवेक भारद्वाज ने बताया आज आयोजित 62वीं केंद्रीय भूवैज्ञानिक प्रोग्रामिंग बोर्ड (सीजीपीबी) की बैठक के दौरान राज्य सरकारों को 16 भूवैज्ञानिक रिपोर्ट (जी2 और जी3 चरण) और 35 भूवैज्ञानिक ज्ञापन सौंपे।सोने, पोटाश, मोलिब्डेनम, बेस मेटल आदि की 51 खनिज ब्लॉक अन्वेषण रिपोर्ट आज हुई 62वीं सीजीपीबी बैठक में राज्य सरकारों को सौंपे गए। जीएसआई द्वारा फील्ड सीजन 2018-19 से अब तक किए गए कार्यों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई थी।बता दे लिथियम एक धातु है, जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों,फ़ोन ,लैपटॉप की बैटरी को बनाने में किया जाता है.वर्तमान में चीन और ऑस्ट्रेलिया दुनियाभर में लिथियम के बड़े सप्लायर हैं क्युकी चीन के पास 4.5 मिलियन टन लिथियम का भंडार है तो वही ऑस्ट्रेलिया पास 6.3 मिलियन टन लिथियम का भंडार है लेकिन अब आकड़ो में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है क्युकी भारत को जो खजाना मिला है वो 5.9 मिलियन टन लिथियम का है.भारत में अब लिथियम भंडार का पता चलने के बाद चीन और ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत पर असर पड़ना तय है.