नई दिल्ली। टाटा मोटर्स, भारत में ऑटोमोबाइल की प्रमुख निर्माता और देश में इलेक्ट्रिकल वाहन की क्रांति का सूत्रपात करने वाली कंपनी, ने आज Tiago.ev की नई कीमत की घोषणा की। अब भारत में अपने पहले 20,000 ग्राहकों के लिए पेश की गई लॉन्च कीमत के ऑफर को खत्म कर दिया है। Tiago.ev की कीमत अब 8.69 लाख रुपये (ऑल इंडिया – एक्सशोरूम) से शुरू होती है। Tiago.ev के सभी वैरिएंट्स की कीमतों में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और इस वृद्धि को कम से कम रखा गया है ताकि Tiago.ev उन नए ग्राहकों के लिए आकर्षक प्रस्ताव बना रहे जोकि इस एक्साइटिंग, एफर्टलेस और इको-फ्रेंडली प्रीमियम हैचबैक को खरीदना चाहते हैं।
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड में मार्केटिंग, सेल्स और सर्विस स्ट्रैटेजी के हेड श्री विवेक श्रीवत्स ने इस उत्साहित करने वाले समाचार पर टिप्पणी करते हुए कहा, “Tiago.ev एक खास प्रॉडक्ट है क्योंकि यह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सबकी पहुंच में एवं मुख्य धारा में लेकर आया है। इसे उपभोक्ताओं से जबर्दस्त रेस्पॉन्स मिला है जिससे यह भारत में “सबसे तेजी से बुक किया गया ईवी” बन गया है। बुकिंग खुलने के पहले दिन ही 10,000 यूनिट्स और एक महीने में करीब 20,000 बुकिंग्स कर ली गई थीं।”
“यह हमारे लिए अपने सफर के अगले चरण की ओर बढ़ने का समय है। इस बेहतरीन प्रॉडक्ट्स को बिना किसी समझौते के ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की खुशी को बरकरार रखते हुए, हमें Tiago.ev को 8.69 लाख रुपये की प्रारंभिक कीमत पर लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। प्रस्तावित शुरुआती कीमत से इसमें मामूली 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है – इससे इलेक्ट्रिकल वाहन बाजार को सभी लोगों की पहुंच में रखने के वादे के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की झलक मिलती है। हमने इस प्रॉडक्ट्स को सभी लोगों की पहुंच में रखा है और इसकी शुरुआती कीमत अभी भी 10 लाख रुपये से कम है।”
Tiago.ev अपने सेगमेंट में सभी ट्रिम्स में स्टैंडर्ड तौर पर सबसे बेहतरीन कनेक्टेड फीचर्स प्रदान करने वाली पहली कार है। यह फीचर्स आमतौर पर प्रीमियम कारों में देखने को मिलते हैं। यह बैटरी पैक्स के दो विकल्पों और चार अलग-अलग चार्जिंग सोल्यूशंस के साथ आती है। उपभोक्ता सफर की अपनी जरूरत के मुताबिक बेस्ट कॉम्बिनेशन चुन सकते हैं। अपने रोमांचक, लेकिन लक्जरी से भरपूर माहौल में ड्राइविंग के आसान अनुभव के साथ, Tiago.ev परिवार के हर सदस्य के लिए सबसे पसंदीदा इलेक्ट्रिक हैचबैक बनने की राह पर है।
टाटा मोटर्स ने Tiago.ev पर लॉन्च कीमत के ऑफर को समाप्त किया
भारत के सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत अब 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है