भागलपुर। जिले में अवैध रूप से बालू का कारोबार करने वालों के खिलाफ बुधवार सुबह विधि व्यवस्था डीएसपी सहित चार थानों की पुलिस ने जगदीशपुर, बायपास टीओपी और लोदीपुर से 19 बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है।
इस दौरान 9 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर चालकों से बालू के चालान की मांग की गई लेकिन यह लोग कोई कागजात मुहैया नहीं करा पाए। जिसके बाद पुलिस के द्वारा सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर लोदीपुर थाने में लगा दिया गया। अवैध रूप से बालू लाने को लेकर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। उधर अवैध रूप से बालू को लेकर परिचालन कर रहे ट्रैक्टर चालकों में पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टरों के खिलाफ लगातार इस तरह की कार्रवाई चलती रहेगी।