धुबड़ी (असम)। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) प्रमुख और धुबरी के सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन बोरा हमारे साथ भी संतुलन बनाए रखा और भाजपा के साथ भी घनिष्ठता बनाए रखी। वे हमसे भी पैसा ले रहे और भाजपा से भी पैसा ले रहे हैं। इसलिए भूपेन बोरा दोनों पार्टियों के अंदर की खबर जानते हैं। एआईयूडीएफ प्रमुख अजमल के इस विस्फोटक बयान से राजनीति गरमा गई है।
सांसद अजमल में बीती रात को पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को धुबड़ी जिले के पश्चिम बिलासपुर निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बैठकें करने के बाद निर्वाचन क्षेत्र के हतीधुरा पहुंचकर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। सांसद अजमल ने गठबंधन को लेकर विस्फोटक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों में गठबंधन दिल्ली के नेताओं के साथ होगा। मित्रता की बैठक में नीतीश कुमार, सलमान खुर्शीद जैसे अन्य नेता गठबंधन चाहते हैं। इसलिए अगर केंद्र में गठबंधन होता है, तो उसे असम में भी होना चाहिए, लेकिन असम में गठबंधन पर भूपेन बोरा का विरोध महत्वहीन है।
बदरुद्दीन अजमल ने विधायक अखिल गोगोई को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने मीडिया से कहा कि अखिल गोगोई झूठे आदमी हैं। सांसद के साथ धुबड़ी के विधायक नजरूल इस्लाम, गौरीपुर के विधायक निजानुर रहमान, पश्चिम बिलासपुर के विधायक हाफिज बशीर अहमद और पूर्वी बिलासीपारा के विधायक शमसुल हुदा भी मौजूद थे।