नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम ’मन की बात’ के 100वें एपिसोड की शुरूआत की। ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ’मन की बात’ कोटि-कोटि भारतियों के मन की बात है। उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है। 3 अक्टूबर 2014 के दिन हमने ’मन की बात’ की यात्रा शुरू की। मन की बात में देश के कोने-कोने से लोग जुड़े। हर आयु-वर्ग के लोग जुडे़।
उन्होंने यह भी कहा कि ‘मन की बात’ जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बन गया और उसे जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया। जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा ‘मन की बात’ की थी, उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी। ‘मन की बात’ मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने के जैसा ही रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा दावणगेरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ’मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड सुन रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड सुन रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ’मन की बात’ के 100वें एपिसोड से पहले सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर सैंड आर्ट बनाया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड सुन रहे हैं।
राजनेता तमाम परियोजनाएं और कार्यक्रम शुरू करते हैं लेकिन उन्हें इस बात की फिक्र नहीं होती कि उसमें से कितनी परियोजनाएं पूरी होती हैं या कितने कार्यक्रम बिना किसी बाधा के निरंतर चलते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंदाज सबसे अलग है। वह जो परियोजनाएं शुरू करते हैं उसका शिलान्यास से लेकर उद्घाटन तक वह करते हैं। जो कार्यक्रम वह शुरू करते हैं वह निरंतर चलते भी हैं और रिकॉर्ड भी बनाते हैं। अब ‘मन की बात’ को ही लीजिये। प्रधानमंत्री बनने के बाद देश से सीधा संवाद कायम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन अक्टूबर 2014 को रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम शुरू किया था जिसकी सौंवी कड़ी 30 अप्रैल 2023 को प्रसारित हो रही है।