रामलीला कमेटी के प्रतिनिधिमंड ने दिल्ली के उपराज्यपाल से की मुलाकात

नई दिल्ली। नवरात्र अगले महीना होगा। इसमें होने वाली रामलीलाओं को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी सिलसिले में दिल्ली की रामलीलाओं का एक प्रतिनिधि मंडल उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना से मिला। श्री रामलीला महासंघ के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार के अनुसार, उप-राज्यपाल को इस साल की रामलीला को लेकर पूरी जानकारी दी गई। दिल्ली में रामलीला 15 से 25 अक्टूबर तक संपन्न होगी। दशहरा पर 24 अक्टूबर 2023 को मनाया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 15 से 20 रुपए सिक्योरिटी चार्ज इस वर्ष रामलीलाओं के लिए कर दिया है। उपराज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रामलीलाओं का समय रात्रि 10ः00 से बढ़कर रात्रि 12ः00 बजे तक कर दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि रामलीला संस्कारों के लिए की जाती हैं, अधिकारी इसमें मदद करें।
इस अवसर पर श्री कुलभूषण आहूजा, श्री वीरेंद्र सचदेवा अध्यक्ष भाजपा, दिल्ली प्रदेश, श्री प्रवेश वर्मा सांसद, श्री अर्जुन कुमार अध्यक्ष श्री रामलीला महासंघ, श्री सुभाष गोयल महासचिव लव कुश रामलीला कमेटी, श्री अशोक गोयल देवरहा, श्री धीरज धर, श्री गुलशन विरमानी, श्री राजेश गहलोत, श्री महेंद्र नागपाल आदि ने माननीय उप राज्यपाल महोदय को शाल उड़ाकर,शक्ति की प्रतीक हनुमान जी की गदा देकर सम्मान किया गया।