नई दिल्ली। देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन (Vaccination) चलाया जा रहा है। लोग लगा रहे हैं। युवाओं में भी कोविड वैक्सीनेशन (COVID Vaccination) को लेकर नया उत्साह दिख रहा है। लोग यह समझ रहे है कि यदि कोरोना को हराना है, तो वैक्सीन लगाना होगा। इसी बीच एम्स (AIIMS) के निदेशक डाॅ रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने कहा कि वैक्सीन स्ट्रेटजी का एक हिस्सा है, हमें स्वास्थ्य के अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर और कोविड उपयुक्त व्यवहार को सुनिश्चित करना होगा।
एम्स के निदेशक डाॅ रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने कहा कि वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर वैक्सीन की हमेशा कुछ ना कुछ कमी होगी। संभवत दो महीने में बड़ी संख्या में वैक्सीन उपलब्ध होगी क्योंकि वैक्सीन उत्पादक कंपनियां अपने उत्पादन प्लांट खोलना शुरू कर देंगी और बाहर से भी हमें वैक्सीन मिलेगी।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 11,03,625 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,04,57,579 हुआ। भारत में #COVID19 के 3,26,098 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हुई। 3,890 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,66,207 हो गई है। 3,53,299 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,04,32,898 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,73,802 है।
बता दें कि जम्मू में कोरोना मरीज़ों की पहचान करने और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन की टीम लोगों के घर जा रही है। जम्मू के उपायुक्त ने बताया, “जम्मू में मृत्यु दर चिंता का विषय बनती जा रही है, उसी चक्र को तोड़ने की ये कोशिश है ताकि लोग जल्दी अस्पताल रिपोर्ट करें।”हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 10,608 नए #COVID19 मामले, 14,577 रिकवरी और 164 मौतें दर्ज़ की गई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 39,923 नए #COVID19 मामले, 53,249 डिस्चार्ज और 695 मौतें दर्ज़ की गई।