KISS Day पर करें ऐसे KISS तो नहीं खराब होगा आपका लुक

नई दिल्ली। आज वेलेंटाइन वीक में किस डे है। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। युवाओं के बीच काफी क्रेज है। इस खास दिन पर अपने पार्टनर को पैशनेट किसिंग करके चौंकाने का मौका बिल्‍कुल भी न छोडें। इसका यह मतलब बिल्‍कुल भी नहीं है कि आप सिर्फ इस दिन ही अपने लविंग पार्टनर को किस करें, बल्कि Kiss Day से किसिंग की ऐसी शुरुआत करें, जो साल भर आप दोनों के रिश्‍ते में वो कशिश और गर्माहट बनाए रखे।

लबों को लबों से छू लेने दो
दिल को यूँ ही बात कर लेने दो,
मोहब्बत ख़ामोशी से मुक़ाम तक पहुंचे
दिल को मंजिल हासिल कर लेने दो
हैप्‍पी किस डे

किस डे हर साल 13 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। यह कपल्स के लिए एक-दूसरे के प्रति प्यार व्यक्त करने का बेहद खास दिन माना जाता है।कपल्स के लिए किस डे बेहद स्पेशल माना जाता है। कहा जाता है कि 6 वीं शताब्दी में फ्रांस में एक-दूसरे के साथ डांस करके कपल्स अपने प्यार का इजहार करते थे और अंत में डांस खत्म होने के बाद किस करते थे। कहा यह भी जाता है कि रूस में शादी के दौरान वचन लेते समय किस करने का प्रचलन था। वहीं, रोम में किसी का अभिवादन करने के लिए किस किया जाता था। इसी तरह से किस के जरिए भावनाओं को जाहिर करने का यह सिलसिला धीरे-धीरे पूरी दुनिया में शुरू हो गई।