करवा चौथ पर आपका दमकता चेहरा

नई दिल्ली। मेहंदी लगाने के बाद इसे प्रकृतिक तौर पर सूखने दें। हाथ में मेहंदी जितनी देर ज्यादा लगी रहेगी उतना ही बह सुर्ख रंग ग्रहण करेगी। सुख जाने पर मेहंदी को रगड़ रगड़ कर हटाएं तथा हाथों को पानी से ना धोएं। मेहंदी लगाने के बाद हाथों को पानी से बचा कर रखें अन्यथा मेहंदी का रंग फीका पड़ सकता है। जब महिलाएं मेहंदी लगे हाथों से धार्मिक संस्कार करती हैं तो इसे शुभ माना जाता है।

हालाँकि महिलाएं इस त्यौहार की खरीद दारी काफी पहले से ही कर देती हैं लेकिन फिर भी जरूरी सौंदर्य प्रसाधन छूट ही जाते हैं। इसलिए त्यौहार की तैयारियों में ब्यस्तता के बीच आप लिप कलर, आईमेक अप, नेल कलर आदि जरूरी सौन्दर्य प्रसाधन समय रहते ही ले लें। आप बालों में मेहंदी/रंग लगाती हैं तो भी हेयर कलर , हेयर स्टाइल ,हेयर कट ,नेल आर्ट आदि कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट दो तीन दिन पहले ही करवा लें ताकि गलती /गड़बड़ी आदि को समय रहते ठीक किया जा सके। करवा चौथ में अपने शरीर की नमी बनाये रखने के लिए आप पहले से ही रोजाना नियमित रूप से आठ दस गिलास पानी पिएं। अपनी दिनचर्या में जूस, नींबू पानी, नारियल पानी, सूप तथा मौसमी फलों आदि को जरूर शामिल करें। यह सुनिश्चित करें की आपकी त्वचा पूरी तरह से मॉइस्चरीज़ड रहे।

मेकअप से पहले अपनी त्वचा पर उपयुक्त मॉइस्चराइजर लगाना ना भूलें। आजकल देश में प्रदूषण खतरनाक स्तर को पार कर रहा है तो ऐसे में अपनी त्वचा / शरीर की सुन्दरता को धूल, मिटटी और प्रदूषण की मार से बचाने के लिए घर से बाहर जाते समय अपने चेहरे तथा खुले भागों को स्कार्फ़ /कपड़े से ढक लें ताकि आपकी त्वचा को शील्ड मिल सके। करवा चौथ से पहले हाथों तथा पावों की सुंदरता पर फोक्स करने के बाद मेहंदी लगाएं / मेहंदी लगाने के दो घण्टे बाद नीम्बू और चीनी के मिश्रण से इसे हटा दें। शहद और दूध का फेस मास्क आपकी त्वचा की नमी बरकरार रखते हुए भी आपकी त्वचा को मुलायम, आकर्षक बना देते हैं। आप दूध में शहद मिलाकर बने फेस मास्क को त्वचा पर दस मिनट तक लगाने के बाद ताजे पानी से धो डालिये। आप अपनी त्वचा को सापफ करके उस पर सनस्क्रीन तथा माइस्चराइजर का प्रयोग कीजिए तैलीय त्वचा के लिए एस्ट्रीजन्ट लोशन का प्रयोग करने के बाद पाऊडर लगाएं। तैलीय त्वचा के लिए ज्यादा पाऊडर का प्रयोग मत करें तथा चेहरे के तैलीय भागों पर ही ध्यान दे। पूरे चेहरे तथा गर्दन पर हल्की गीली स्पंज से पाऊडर का प्रयोग करें। इससे चेहरे का सौंदर्य लम्बे समय तक बना रहता है। दो चम्मच गेहूं चोकर,एक चम्मच बादाम तेल, दही, शहद और गुलाब जल का पेस्ट बना कर इसे चेहरे पर लगा कर 20 मिनट बाद धोने से चेहरे की सुन्दरता निखर जाती है तथा चेहरा खिला खिला रहता है।