चंडीगढ़। अपनी जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय टंडन ने मतदाताओं से कहा कि पिछले दस साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वादों को पूरा करने से चंडीगढ़ ही नहीं पूरे देश की जनता में जोश है कि मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रुप में शपथ लेंगे। सेक्टर 25 में जनसंपर्क अभियान के दौरान संजय टंडन ने जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ विकसित भारत संकल्प को पूरा करने के लिए सभी से सहयोग मांगा और बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्य को केवल भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया सराह रही है।
प्रधानमंत्री ने हर क्षेत्र में विकास की एक नई गाथा लिखी है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब भारत को भूखमरी वाले देशों की सूची में रखा जाता था लेकिन आज भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। आने वाले दिनों में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बात प्रधानमंत्री बनाना होगा।
चंडीगढ़ में मतदाताओं के बीच भाजपा उम्मीदवार ने चंडीगढ़ संकल्प पत्र को लेकर चर्चा की और कहा कि भाजपा ने जो अपना घोषणा पत्र दिया है उसी के अनुरुप काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे चंडीगढ़ की क्या समस्या इसे भली—भांति जानते हैं और इसे दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।