कहीं बारिश, तो कहीं गर्म थपेड़े

हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में 29 जुलाई से 31 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है।

नई दिल्ली। देश में मॉनसून दस्तक दे चुका है। कई इलाकों में झमाझम जमकर बारिश हो रही है। कई राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस बार मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है। जहां पर बेहद कम बारिश के लिए पहचाने जाने वाले राजस्‍थान को मॉनसून जमकर भिगो रहा है तो अपने ठंडे मौसम के लिए मशहूर कश्‍मीर में हीटवेव चल रही है। बता दें कि इस समय कश्मीर भीषण गर्मी की चपेट में है और घाटी के कई स्थानों पर रविवार को पिछले 25 वर्षों में जुलाई के महीने का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि रविवार को श्रीनगर शहर का तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर में जुलाई का सबसे गर्म दिन 10 जुलाई 1946 को दर्ज किया गया था, जब पारा 38.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड और कोकेरनाग कस्बों में भी रविवार को जुलाई का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। कश्मीर के संभागीय प्रशासन ने लगातार पड़ रही गर्मी के कारण 29 जुलाई को सरकारी और निजी स्कूलों को प्राथमिक स्तर तक के छात्रों के लिए कक्षाएं नहीं लगाने का आदेश दिया था। यही आदेश 30 जुलाई के लिए दिया गया।