नोएडा। HCLTech के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एजेंडे को पूरा करने वाली संस्था HCL फाउंडेशन ने आज HCL समूह की 48वीं वर्षगांठ के मौके पर स्थानीय प्रजाति के 48,000 पौधे लगाए हैं। यह पौधरोपण अभियान नोएडा, बेंगलुरु, नागपुर, चेन्नई, मदुरै और लखनऊ जैसे देश के विभिन्न शहरों में आयोजित किया गया।
इस मौके पर HCLTech के कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार, विभिन्न गैर-लाभकारी संगठनों के सहयोगियों, समाज के लोगों और महिला समूहों ने इस पहल में हिस्सा लिया।
HCLTech की सीनियर वाइस प्रेसिडेंड, ग्लोबल CSR एवं HCL फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ. निधि पुंधीर ने कहा, “बड़े पैमाने पर आयोजित किए गए इस वृक्षारोपण अभियान की सफलता पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास में सहयोग करने से जुड़े हमारे निरंतर प्रयासों को प्रदर्शित करती है। अब तक HCL फाउंडेशन देश भर में 28 लाख पौधे लगा चुका है। HCL फाउंडेशन के इन प्रयासों के चलते 232.9 एकड़ जमीन पर स्थानीय प्रजाति के पौधों को लगाया गया है। इसके अलावा 8000 करोड़ लीटर से अधिक पानी का संचयन भी किया गया है। साथ ही इस अभियान ने जैव विविधता लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हम इस अभियान में सहयोग करने वाले हर उस व्यक्ति का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने एक टिकाऊ भविष्य के निर्माण से जुड़े हमारे मिशन में योगदान दिया है।”