राष्ट्रीय पुनर्वास परिषद द्वारा दीक्षांत समारोह आयोजित

 

नई दिल्ली। दिल्ली में डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय पुनर्वास परिषद द्वारा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित किया गया, जिसमें 16 टॉपर्स को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और राज्यमंत्री बीएल वर्मा के साथ दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल और सदस्य सचिव विकास त्रिवेदी भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे और कड़ी मेहनत कर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। इसके साथ ही, महात्मा गांधी के जन्मदिन से पहले, 2 अक्टूबर को, मंत्री जी ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

सदस्य सचिव विकास त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों, विशेष रूप से दिव्यांग छात्रों की यात्रा, न केवल उनकी उपलब्धियों को दर्शाती है, बल्कि यह दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भी प्रेरित करती है।