ललन सिंह ने नहीं महेश्वर हजारी ने की ऑपरेशन चिराग का सफल सर्जरी। बतौर इनाम महेश्वर हजारी केंद्रीय मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री बनेंगे जिस ललन सिंह को क्रेडिट दिया जा रहा उन्हें क्या जदयू में नीतीश कुमार उपेन्दर कुशवाहा को छोड़ को जानकारी तो दूर भनक तक नही थी विधानसभा चुनाव में लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ जो विष वमन
किया यहां तक कि जेल भेज देने तक कि बात की और जदयू को सत्ता से दूर रखने के लिये जो भी साज़िश कुचक्र रचना था था जदयू के तमाम उम्मीदवारों को हराने के लिये एड़ी चोटी का पसीना बहाया संसाधन झोंका लोजपा का प्रत्याशी उतारा ऐसा पहली बार किसी चुनाव में हुआ कि जीतने के लिये नही हराने के लिये लड़ रहे है हुआ भी वही चिराग ने जैसा ताना बाना बुना परिणाम भी।लेकिन अब तो जदयू ने खेल शुरू किया है जिसमें चित्त भी नीतीश की है और पट्ट भी ।
और बेचारे चिराग़ अपने घर में एक ऐसे चिराग़ निकले जिसके ख़ुद के तले ही अँधेरा छा गया जो फ़िलहाल अभी छँटता नहीं दिख रहा ।