एनडीए में मची भगदड़ से बनेंगे नए राजनीतिक समीकरण : राजेश राठौड़

लोजपा के बहाने भाजपा से जदयू ले रही है गिन-गिनकर बदला |विधानसभा चुनाव में यही भाजपा अपने ही सहयोगी जदयू को लोजपा के साथ मिलकर राजनीतिक हत्या करने पर उतारू थी

राजग में आपसी कलह और मची भगदड़ के बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि लोकजनशक्ति पार्टी के भीतर मची कलह को उसके ही सहयोगी गठबंधन द्वारा उठाया हवा दिया जा रहा है। एनडीए के घर में मची कलह के बीच परिवार के मुखिया और बड़े भाई की भूमिका निभाने वाले भाजपा की चुप्पी हैरान करती है।

पिछले विधानसभा चुनाव में यही भाजपा अपने ही सहयोगी जदयू को लोजपा के साथ मिलकर राजनीतिक हत्या करने पर उतारू थी। उसके चाल में फंसे चिराग पासवान आज अपने ही परिवार और पार्टी में बेगाने हो गए हैं।

कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि चिराग पासवान की स्थिति पर दया आती है कि वें फिरकापरस्त ताकतों के हाथों की कठपुतली बन बैठे थे जिसके खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।

गठबंधन में राम की भूमिका निभाने का दावा करने वाली भाजपा आज रावण की भूमिका में आ गयी है और अपने ही गठबंधन को बर्बाद करने में लगी है। जदयू को पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और लोजपा के मौन वादाखिलाफी के कारण राजनीतिक क्षति हुई थी और अब एनडीए के घर में तोड़फोड़ इसी का परिणाम है। जदयू द्वारा भाजपा और लोजपा से चुन-चुनकर राजनीतिक अपमान का बदला लिया जा रहा है।