अमृतसर। स्वर्ण मंदिर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब वहां गोलियां चलने की खबर सामने आई। घटना के समय शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल समेत पार्टी के कई नेता ‘सेवा’ में शामिल थे।
पुलिस के अनुसार, हमलावर की पहचान नारायण सिंह चौरा के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद उपस्थित लोगों ने हमलावर को काबू कर लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा, “सुखबीर सिंह बादल जी जो यहां सेवा कर रहे थे उनके लिए हमने सुरक्षा कड़ी की हुई है…उसमें AIG लेवल के एक अधिकारी, 2 SP, 2 DSP और पौने 200 के करीब बल तैनात हैं। हमारे पुलिस बहुत अलर्ट थे उसी वजह से ये वारदात असफल हुआ.. इसमें नारायण सिंह चौड़ा (हमलावर) जिनका पुरान आपराधिक रिकॉर्ड है उनको गिरफ्तार किया गया। मामला दर्ज कर हर एंगल से जांच की जा रही है..”
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और गोलीबारी के पीछे के कारणों की जांच जारी है। घटना के दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
इस घटना के बाद स्वर्ण मंदिर परिसर में सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। धार्मिक स्थल पर इस तरह की घटना ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।