‘इत्ती सी ख़ुशी’ में बढ़ा ड्रामा, अन्विता के पिता की गुमशुदगी से उड़ी चिंता

नई दिल्ली। सोनी सब का नया शो इत्ती सी ख़ुशी दर्शकों को दिल छू लेने वाली कहानी से जोड़े हुए है। शो की मुख्य किरदार अन्विता (सुम्बुल तौकीर ख़ान) एक जुझारू युवती है, जो अपने परिवार को संभालने में लगी है। लेकिन अब कहानी में नया मोड़ आ गया है — जब उसके पिता सुहास (वरुण बडोला) अचानक गायब हो जाते हैं।

इस गुमशुदगी के बाद अन्विता की चिंता बढ़ जाती है। वहीं बचपन का दोस्त संजय और विराट दोनों ही उसके जीवन में भावनात्मक उलझनों को गहरा कर रहे हैं। सुम्बुल ने कहा, “यह ट्रैक मेरे लिए बहुत भावनात्मक है। अन्विता का संघर्ष दर्शकों को ज़रूर छू जाएगा।”

देखिए इत्ती सी ख़ुशी, सोमवार से शनिवार रात 9 बजे, सिर्फ़ सोनी सब पर।