Home क्राइम Bihar News : अपराध नियंत्रण और आतंकवाद निरोधक कार्रवाई को लेकर पुलिस...

Bihar News : अपराध नियंत्रण और आतंकवाद निरोधक कार्रवाई को लेकर पुलिस का बड़ा बयान

 

पटना। बिहार राज्य में अपराध और आतंकवाद पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से अहम जानकारी साझा की गई है। अपराधियों की संपत्ति जब्ती के मामले में अब तक 1400 अपराधियों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से करीब 700 अपराधियों पर कानूनी प्रक्रिया चल रही है। अधिकारियों के अनुसार, नए साल से इस कार्रवाई को और तेज किया जाएगा।

पुलिस मुख्यालय ने बताया कि सभी पर्व–त्योहारों के दौरान मुख्यालय स्तर से लगातार मॉनिटरिंग की गई। हालांकि पुलिस को कुछ स्थानों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन मुस्तैदी के साथ काम करते हुए सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए गए।

विधानसभा चुनाव को लेकर भी पुलिस ने बेहतर कार्य किया। चुनाव के दौरान 1650 कंपनियों की तैनाती की गई थी। चुनौतियां काफी थीं, इसके बावजूद चुनाव शांतिपूर्ण और सफल तरीके से संपन्न कराए गए।

आतंकवाद से निपटने के लिए एंटी टेरर स्क्वायड (ATS) लगातार सक्रिय है। एटीएस द्वारा सभी संवेदनशील प्रतिष्ठानों की रेकी की जाती है। इस वर्ष 41 प्रतिष्ठानों में रेकी और मॉक ड्रिल कराई गई। बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड की क्षमता भी बढ़ाई गई है, जिसे 1 यूनिट से बढ़ाकर 2 यूनिट कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर भी एटीएस की कड़ी नजर है। वर्ष 2025 में 176 ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया गया, जिनके सोशल मीडिया पोस्ट राष्ट्रविरोधी प्रतीत हो रहे थे। इनमें से 5 लोगों पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।

पुलिस बल की ट्रेनिंग को लेकर भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इस वर्ष 176 पुलिसकर्मियों को एनएसजी मानेसर और एनएसजी कोलकाता में प्रशिक्षण दिलाया गया है। इसके अलावा एनएसजी मानेसर में कमांडो कोर्स भी कराया जा रहा है।

एटीएस को और मजबूत करने के लिए पटना, गया, मोतिहारी, दरभंगा और पूर्णिया में क्षेत्रीय इकाई के रूप में स्थापित करने का प्रस्ताव डीजीपी द्वारा गृह विभाग को भेजा गया है। साथ ही हर थाना में एक अधिकारी और एक कर्मी की तैनाती की जाएगी, जिनका मुख्य कार्य आतंकवाद से संबंधित सूचना संकलन होगा।

एटीएस द्वारा पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना है।

नए साल को लेकर पुलिस मुख्यालय से सभी थानों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। प्रयास रहेगा कि पुलिस बल सड़कों पर दिखे, गश्त बढ़े और आम लोगों की मदद करे। पुलिस का उद्देश्य है कि जनता थाना जाने से डरे नहीं, बल्कि संवेदनशीलता के साथ उनकी सहायता की जाए।

सीमावर्ती इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है, जहां एसएसबी और पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है। इस कार्य में स्पेशल ब्रांच और इंटेलिजेंस एजेंसियों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, ताकि राज्य में शांति, कानून व्यवस्था और आम जनता का भरोसा बना रहे।