नई दिल्ली। मंगलवार की सुबह दिल्ली में बारिश (Delhi Rain) हुई। लोगों को गर्मी से भले ही थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन जो लोग घरों से निकलकर कार्यस्थलों की ओर जा रहे थे, उन्हें घंटों जाम का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में बिजली गुल हुई। इंटरनेट भी बाधित हुई।
बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार की शाम में भी पूर्वानुमान किया था कि मंगलवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में बारिश होगी। सुबह से ही कई इलाकों में बारिश शुरू हुई और दिल्ली एनसीआर में जगह जगह जाम की खबरें आ रही है। चूंकि यह बारिश सुबह 7 बजे के करीब शुरू हुई, तो लोगों को अपने अपने कार्यस्थल पहुंचने में दिक्कत आई।
#WATCH | Children playing in rainwater at Som Vihar in the South Delhi area, while commuters make their way through a waterlogged road after a downpour. pic.twitter.com/5zlkFrHKiS
— ANI (@ANI) July 13, 2021
महज दो घंटे की बारिश में ही कई सड़कों पर जलजमाव की समस्या सामने आने लगी है। एम्स फ्लाईओवर के पास भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। बारिश की वजह से धौला कुआं में लंबा ट्रैफिक ज़ाम लगा। आज सुबह हुई भारी बारिश के बाद प्रहलादपुर के अंडरपास में जलभराव हुआ। बारिश की वजह से मथुरा रोड पर जलभराव हुआ। यहां सड़कों पर इतना पानी भर गया है कि वाहनों का चलना तक मुश्किल हो गया है।