Ganesh Chaturthi 2022 : गणेश चतुर्थी के लिए सज गई है बाजारें

शिवपुराण में भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को मंगलमूर्ति गणेश की अवतरण-तिथि बताया गया है जबकि गणेशपुराण के मत से यह गणेशावतार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को हुआ था।

नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी को लेकर बाजार में चहल पहल शुरू हो गई है। राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है। कोरोना काल के दो साल बाद लोगों को इस बार आयोजन को लेकर खुशी है। कई दुकानदारों के साथ ही सड़क किनारे भी भगवान गणेश की मूर्तियां बिकती दिख रही है। मंदिर को सजाने के लिए ढेर सारे फूल खरीदें, उनसे माला बनाएं और अपने मंदिर को सजाएं। अपने घर और मंदिर के क्षेत्र को सुंदर फूलों से सजाने से घर पर इस बार की चतुर्थी आपके लिए बहुत खास बन जाएगी। आप सजावट के लिए गेंदा या गुलाब चुन सकते हैं।

गणपति का पावन उत्सव इस साल 31 अगस्त 2022 से प्रारंभ होकर 09 सितंबर 2022 को अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाएगा। मान्यता है कि इन 10 दिनों में की जाने वाली पूजा से प्रसन्न होकर गणपति अपने भक्तों का घर धन-धान्य और खुशियों से भर देते हैं। बेंगलुरु में गणेश चतुर्थी का जश्न मनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं। एक दुकानदार ने बताया, “पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से व्यापार अच्छा नहीं हुआ लेकिन इस साल व्यापार थोड़ा अच्छा हो रहा है। विक्रेता भी मूर्ति खरीदने आ रहे हैं।“