Heart Attack से सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद ऐसे आ रहा है बॉलीवुड का रिएक्शन

40 साल की उम्र और हर्ट अटैक से मौत। यही है अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की आज की सच्चाई। अब बॉलीवुड सहित टीवी की दुनिया के लोग उन्हें इस तरह से अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मुंबई। जिसकी नींद खुली आज और जैसे ही उसके पास खबर गई कि एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला नहीं रहे, सहसा किसी को विश्वास नहीं हुआ। उनके चाहने वालों के साथ ही बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि महज 40 साल की उम्र में कोई ऐसे भी इस दुनिया को अलविदा कह देगा। लेकिन सच यही है।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को तो भरोसा ही नहीं हो रहा है। इसकी प्रतिक्रिया उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दी।

एंकर कपिल शर्मा ने सिद्धार्थ शुक्ला से संबंधित कई बातें शेयर की और भावुक हो गए। उनके ट्विटर अकांउट पर इस तरह से दर्द छलका।


बता दें कि सिद्धार्थ के परिवार में उनकी मां और दो बहने हैं। मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। मौत की खबर फैलते ही फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत से जुड़े लोग भी सकते में आ गए। विंदु दारा सिंह ने लिखा, ”आपकी चमक हमेशा हमारे साथ रहेगी और आपका नुकसान बस अपूरणीय है !! #बिगबॉस में आपके जैसा कोई विजेता नहीं था और कोई दूसरा कभी नहीं होगा, लगता है बुरी नजरों पर अब हमेश विश्वास करना पड़ेगा! #रिप सिद्धार्थ शुक्ला”
क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने भी दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘एक बार फिर हमें पता चला जिंदगी कितनी क्षणभंगुर है। सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं।’


रकुल सिंह ने भी इस एक्टर को अपनी श्रद्धांजलि दी है।