Mahant Narendra Giri : बाघम्‍बरी गद्दी में महंत को दी जाएगी समाधि, स्कूलों को बंद करने का निर्देश

महंत नरेंद्र गिरि को आज भू समाधि दी जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए दूरदराज से उनके शिष्य व अन्य श्रद्धालु आ रहे हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद नरेंद्र गिरि की मौत के बाद यूपी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आनंद गिरि के गाजीवाली श्यामपुर स्थित आनंद आश्रम में स्थानीय पुलिस डेरा डाले हुए है।

प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज की समाधि पोस्‍टमार्टम के बाद आज दोपहर करीब 12 बजे मठ बाघम्‍बरी गद्दी में विधि-विधान से संपन्‍न होगी। समाधि की जानकारी अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि महाराज ने दी। इस दौरान विभिन्‍न अखाड़ों के साधु-संतों के साथ वीआइपी भी मौजूद रहेंगे।
महंत नरेंद्र गिरि को आज भू समाधि दी जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए दूरदराज से उनके शिष्य व अन्य श्रद्धालु आ रहे हैं। शहर में भीड़ को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने आज कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि स्कूलों में पठन पाठन आनलाइन चलेगा। शहर की कोचिंग भी बंद रहेंगी। यह निर्देश नगरीय क्षेत्र के सभी स्कूलों पर लागू होगा। माध्यमिक विद्यालयों में संचालित परिषदीय व डीएलएड की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी।
श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी परिसर में समाधि दिए जाने की प्रक्रिया पोस्टमार्टम के बाद पूरी होगी। अंतिम विदाई देने के लिए यात्रा भी निकाली जाएगी। संगम में पार्थिव देह का स्नान करा कर इसे लेटे हनुमान मंदिर लाया जाएगा। वहां भी भक्त विदाई देंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम मंत्रियों, दलों के पदाधिकारियों और संत-महात्मा भी समाधि दिए जाने के मौके पर मौजूद रहेंगे।
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के लिए जिम्मेदार बताये जा रहे उनके शिष्य आनंद गिरि यूपी पुलिस की हिरासत में है। प्रयागराज पुलिस लाइन में उससे पूछताछ की गई। पुलिस अफसरों ने आपत्तिजनक वीडियो और विवाद के बारे में पूछा। इस दौरान आनंद गिरि के वकील को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई। पुलिस अफसरों का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लाइन के अंदर एडीजी, आईजी और डीआईजी भी पहुंच गए। सभी अफसरों ने आनंद गिरि से पूछताछ शुरू की। इसके साथ ही पुलिस अफसरों ने पुलिस लाइन में एक बैठक कर इस प्रकरण में कार्रवाई करने के लिए विचार विमर्श किया।
श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के अंतिम संस्कार के समय विश्व हिंदू परिषद की सहभागिता भी रहेगी। इसके लिए विहिप के केंद्रीय मंत्री पंकज मंगलवार को दिल्ली से प्रयागराज आ गए। वे विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ काफी देर रहे और पूरी घटना की जानकारी विहिप के केंद्रीय कार्यालय को दी। विहिप काशी प्रांत के मीडिया प्रभारी अश्वनी मिश्रा ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरि की निकलने वाली अंतिम यात्रा में केंद्रीय मंत्री पंकज समेत अन्य स्थानीय पदाधिकारी शामिल होंगे। महंत नरेंद्र गिरि की पार्थिव देह का दर्शन करने के लिए विहिप के प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार, प्रांत उपाध्यक्ष विमल प्रकाश, अमित पाठक, महेंद्र मौर्य, गौरव जायसवाल, आनंद शंकर दुबे आदि उपस्थित रहे।