Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो आतंकी ढेर

कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर आतंकियों को घेरा हुआ है। संभावित 5 आतंकी में से 2 को मार गिराया गया है। तीन को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाला हुआ है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था को चौंकन्ना कर दिया गया है।

श्रीनगर। विजयादशमी के दिन जम्मू-कश्मीर में पुलिस-सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई। कई घंटों की कार्रवाई में आतंकियों को मार गिराया गया। इनमें से एक आम नागरिक का हत्यारा था तो दूसरे ने पिछले दिनों श्रीनगर में पुलिसकर्मी अर्शीद अहमद मीर के सिर में पीछे से गोली मार दी थी।

इस घटना के संबंध में कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार की ओर से कहा गया कि दो-तीन सिविलियन हमलों के बाद हमने बहुत आक्रामक ऑपरेशन शुरू कर दिया था। अभी तक 8 मुठभेड़ हुई हैं जिसमें 11 आतंकवादी मारे गए हैं। आज के ऑपरेशन में शाहिद मारा गया जिसने पीडीडी के मुलाज़िम को मारा था। बेमिना में हुई दूसरी मुठभेड़ में तंजील भी मारा गया। श्रीनगर में कुल 5 आतंकवादी थे जिसमें से आज दो आतंकवादी मारे गए हैं, बचे हुए तीन आतंकवादियों के पीछे हम लगे हुए हैं।

बता दें कि शुक्रवार को ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा के वहीबाग इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकवादी की पहचान शाहीद बशीर के तौर पर हुई है। बशीर श्रीनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। उसने हाल ही में आम नागरिक मोहम्मद साफी डार की हत्या में बशीर भी शामिल था। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में एके-47 रायफल का इस्तेमाल किया गया था। एनकाउंटर में ढेर हुए आतंकवादी के पास से यह घातक हथियार और मैगजीन बरामद किये गये हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अभी भी वहां तीन आतंकवादी घिरे हुए हैं।