नई दिल्ली। बिग बॉस का वीकेंड का वार एपिसोड हमेशा खास होता है। कह सकते हैं कि सप्ताह की रिपोर्ट कार्ड बनती है उस दिन और क्लास टीचर होते हैं सलमान खान। इस बिग बॉस 15 का इस सप्ताह यानी वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। एपिसोड में मस्ती भी हुई और गुस्से की बारिश भी हुई। मस्ती तो हमेशा होती है मजेदार टास्क के जरिए। गुस्सा भी फूटा। हुआ यूं कि एक टास्क के दौरान सलमान के कुछ कहने पर तेजस्वी उनपर चिल्लाते हुए नजर आईं। जिसपर सलमान ने उन्हें फटकार लगाई थी। इस बात के लिए बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने भी उन्हें लताड़ा है। गौहर खान ने ट्वीट में लिखा- आपके बात करने के तरीके से आप जंग जीत सकते हैं और जीती हुई बाजी हार सकते हैं। तेजस्वी प्रकाश क्यूट होने का मतलब बदतमीजी नहीं होती।
Big Boss 15, गौहर बनीं सलमान की नई स्पोर्टर, पसंद नहीं आया उन्हें तेजस्वी का बिहेवियर
बिग बॉस 15 का वीकेंड का वार वाला ऐपिसोड में बहुत कुछ हुआ। जो सलमान खान के अलावा बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान को चुभ गया और रिएक्शन दे बैठीं। आखिर ऐसा क्या हुआ?