नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में कुछ ढाबों में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने का काम चल रहा है।
थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित गौर सिटी मॉल के पास बने 6 ढाबों और 2 दुकानों में बुधवार सुबह आग लग गई और घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना स्थल पर मौजूद मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सुबह सात बजे के करीब दमकल विभाग को सूचना मिली कि नोएडा एक्सटेंशन में हिंडन नदी के पास एक ढाबे में आग लग गई है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने पाया कि वहां बने 6 ढाबों और दो अन्य दुकानों में आग फैल गई है।
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ‘शार्ट सर्किट’ होने की वजह से आग लगी। अधिकारी ने कहा कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। चौबे ने बताया कि ढाबों के अंदर रसोई गैस के व्यावसायिक सिलेंडर रखे थे और उन सिलेंडर में भी आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि काफी कठिनाई के बाद सिलेंडर में लगी आग को बुझाया गया।
ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना क्षेत्र स्थित शेर पंजाबी ढाबे में भीषण आग लग गई थी। यह ढाबा चार मूर्ति गोल चक्कर के पास बना हुआ है। आग लगने के बाद कई दुकानें भी इसकी चपेट में आ गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो और वीडियो में साफ दिख रहा है कि आग बेहद भीषण थी जिसका धुआं कई किलोमीटर दूर तक नजर आ रहा था। आज की लपटें काफी ऊंची उठने लगी जिससे धुएं का गुबार भी हर तरफ फैलने लगा।