नई दिल्ली। एक ठगी मामले में पुलिसिया जांच और ईडी का सामना करना रही बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा उनसे कई घंटे के पूछताछ कर चुकी है। उनके आसपास के लोगों को भी जांच के दायरे में लाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है।
स्पेशल CP, क्राइम/EOW रविंदर यादव का कहना है कि सुकेश द्वारा दिए गए उपहारों से संबंधित प्रश्न थे, उस बारे में कल पूछताछ की गई थी। हमने लीपाक्षी को चेतावनी दी है कि जांच में शामिल हो ताकि हम इस जांच को जल्दी पूरा कर सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ चीज़े जो बची हुई थीं उसकी पूछताछ के लिए जैकलीन को बुलाया गया था। इस बार उनकी स्टाइलिस्ट लीपाक्षी को भी तलब किया गया था। लेकिन वो नहीं आ पाईं। जांच अभी अधूरी रह गई है।
बता दें कि सोमवार को दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने उन्हें सुकेश से मिले गिफ्ट और लेनदेन के दस्तावेजों के साथ बुलाया था, लेकिन जैकलीन EOW ऑफिस 2 घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंचीं। EOW की जॉइंट कमिश्नर छाया शर्मा और स्पेशल कमिश्नर रविंद्र यादव की अगुआई में 6 अफसरों की टीम एक्ट्रेस से सवाल कही है। जैकलीन के साथ उनकी ड्रेस डिजाइनर लिपाक्षी को भी तलब किया गया था। दोनों को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब होने थे। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक लिपाक्षी तबीयत खराब होने के कारण EOW ऑफिस नहीं पहुंची। इससे पहले, EOW ने 14 सितंबर को जैकलीन से 8 घंटे पूछताछ की थी। इस दौरान करीब 100 सवाल पूछे गए थे।